Dear Readers, get to know the Daily Current Affairs 27 November 2024 covering all the State/India Events provided here in this article. Daily Current Affairs is an important topic in various competitive exams like HAS, HPAS, JOA IT, Sub Inspector all the HPPSC/HPAS competitive exams. To score better in this section, be updated with the Daily Current News. Daily Current Affairs 27 November 2024 covers current affairs from all newspapers such as Amar Ujala, Punjab Kesari, The Tribune and all Govt websites and other sources.
Daily Current Affairs 27 November 2024
Post type | Current Affairs |
---|---|
Post Title | Daily Current Affairs |
Date | 27 November 2024 |
No. of Questions | 23 |
Language | Hindi |
सबसे पहले Job, Result की Update पाने के लिए WhatsApp Channel को Follow जरुर करें !! | Click Here |
Daily HP Current Affairs 27 November 2024
1. हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए कितनी राशि मंज़ूर की गई?
a) ₹100 करोड़
b) ₹139 करोड़
c) ₹72 करोड़
d) ₹50 करोड़
2. किस मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति, श्री अमित शाह की अध्यक्षता में, हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा प्रबंधन परियोजनाओं को मंज़ूरी दी?
a) वित्त मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
3. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग व नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश के किस जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a) चंबा
b) सिरमौर
c) शिमला
d) बिलासपुर
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग व नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में बिलासपुर जिला ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल किया है। दूसरे स्थान पर चंबा, तीसरे पर सिरमौर व चौथे स्थान पर शिमला जिला रहा है।
Daily Current Affairs 27 November 2024
टाइम्स हायर एजुकेशन ( THE ) की “वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025” में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने लगातार _ शीर्ष स्थान हासिल किया है।
A. 05वें वर्ष
B. 07वें वर्ष
C. 09वें वर्ष
D. 10वें वर्ष
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के किस अंग ने मानवता के विरुद्ध अपराधों पर ऐतिहासिक संधि के लिए प्रस्ताव पारित किया है?
A. महासभा
B. सुरक्षा परिषद
C. आर्थिक और सामाजिक परिषद
D. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
कौन सा देश 26 नवंबर से 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन की मेजबानी करेगा?
A. भारत
B. चीन
C. पाकिस्तान
D. श्रीलंका
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 25 नवंबर को कहां ‘टीचर एप’ (Teacher App) का अनावरण किया है?
A. मुंबई में
B. अहमदाबाद में
C. कोटा में
D. नई दिल्ली में
हाल ही में किस राज्य में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत 76 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है?
A. केरल
B. कर्नाटक
C. आंध्र प्रदेश
D. तमिलनाडु
केंद्र सरकार ने नीति आयोग की प्रमुख पहल ‘अटल इनोवेशन मिशन’ को कब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
A. 31 मार्च 2026
B. 31 मार्च 2027
C. 31 मार्च 2028
D. 31 मार्च 2029
हाल ही में किसके द्वारा ऋतु के अनुसार, चिकित्सा सलाह देने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ शुरू किया गया है?
A. नीति आयोग
B. खेल मंत्रालय
C. आयुष मंत्रालय
D. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
हाल ही में जारी रिपोर्ट में भारत ने AI अनुसंधान प्रकाशनों में कौन सा स्थान हासिल किया है?
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा
हाल ही में दिल्ली सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कितने रुपए प्रति माह वृद्धा पेंशन देने की घोषणा की है?
A. 2000 रुपए
B. 2500 रुपए
C. 3000 रुपए
D. 5000 रुपए
प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है?
A. 24 नवंबर
B. 25 नवंबर
C. 26 नवंबर
D. 27 नवंबर
हाल ही में ___ की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “एक राष्ट्र, एक सदस्यता” योजना को मंजूरी दी है।
A. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C. गृहमंत्री अमित शाह
D. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
नौवहन मंत्रालय के अनुसार, मात्रा के हिसाब से भारत का लगभग कितना प्रतिशत व्यापार समुद्री परिवहन के माध्यम से संभाला जाता है?
A. 65%
B. 75%
C. 85%
D. 95%
हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये के परिव्यय से नए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की घोषणा की है?
A. 2,481 करोड़ रुपये
B. 2,498 करोड़ रुपये
C. 2,552 करोड़ रुपये
D. 2,892 करोड़ रुपये
हाल ही में इसरो ने ‘गगनयान’ मिशन के लिए किस देश की स्पेस एजेंसी के साथ समझौता किया है?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. जापान
C. अमेरिका
D. चीन
हाल ही में किस राज्य सरकार ने कचरा संग्रहण कर की वसूली खत्म करने का फैसला किया है?
A. आंध्र प्रदेश
B. कर्नाटक
C. महाराष्ट्र
D. गोवा
हिमालय किस प्रकार का पर्वत है?
A. वलित पर्वत
B. ब्लॉक पर्वत
C. प्राचीन पर्वत
D. कोई नही
‘कैवल्य’ शब्द किस धर्म से संबंधित है?
A. बौद्ध
B. जैन
C. हिंदू
D. सिख
‘श्रेष्ठ प्रतिभूतियाँ’ क्या हैं?
A. बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियां
B. सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
C. निजी क्षेत्र द्वारा जारी प्रतिभूतियां
D. संयुक्त उद्यम कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियां
‘लेडी रतन टाटा ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
A. बास्केटबॉल
B. हॉकी
C. खो-खो
D. क्रिकेट
निम्नलिखित में कौन-सी रचना कालिदास की नहीं है?
A. रघुवंशम्
B. अभिज्ञानशाकुन्तलम्
C. कुमारसम्भवम्
D. मुद्राराक्षस
Read More
- IPPB Specialist Officer Recruitment 2024 Notification Out for 65 Posts
- SBI Clerk Recruitment 2024-25 Notification Out for 13,735 Posts for All India
- NIACL Assistant Recruitment 2024-25 Notification Out for 500 Posts
- Daily Current Affairs 19 December 2024 (HP/National/International)
- Daily Current Affairs 18 December 2024 (HP/National/International)