Mountain Peaks of Himachal Pradesh Important Question Answer : अगर आप हिमाचल प्रदेश के किसी भी सरकारी नौकरी (पटवारी, पुलिस, JOA IT, Clerk इत्यादि) के पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश की प्रमुख पर्वत चोटियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जो की आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Read More : Daily Himachal Gk One Liner
Mountain Peaks of Himachal Pradesh Important Question Answer
Q.1 हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है?
Ans: शिल्ला
Q.2 हिमाचल प्रदेश की शिल्ला चोटी की ऊँचाई कितनी है?
Ans: 7026 मीटर
Q.3 शिल्ला चोटी किस पर्वत शृंखला पर स्थित है?
Ans: जास्कर
Q.4 ‘तामसर चोटी’ किन जिलों की सीमा पर स्थित है?
Ans: चम्बा-काँगड़ा
Q.5 ‘बड़ा कंडा’ चोटी किस जिले में स्थित है?
Ans: चम्बा
Q.6 कर्नल रोथनी के जाखू चोटी पर रोथनी किला किस वर्ष बनाया?
Ans: 1838 में
Q.7 शिमला की प्रसिद्ध जाखू चोटी पर कौन सा मंदिर है?
Ans: हनुमान जी का
Q.8 हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों पर स्थित है?
Ans: पश्चिमी हिमालय
Q.9 कौन-सी पर्वत शृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है?
Ans: जास्कर
Q.10 लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है?
Ans: गेफांग ला
Q.11 चूड़धार चोटी की ऊंचाई कितनी है?
Ans: 11,966 फीट
Q.12 ‘महासू चोटी’ किस जिले में स्थित है?
Ans: शिमला
Q.13 चम्बा स्थित ‘कैलाश चोटी’ की ऊँचाई कितनी है?
Ans: 5660 मी.
Q.14 ‘जास्कर पर्वतमाला’ कहाँ स्थित है?
Ans: वृहत हिमालय
Q.15 ‘जास्कर पर्वत शृंखला’ मुख्यतः किस जिले में पड़ती है?
Ans: किन्नौर
Q.16 बृहद शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण है?
Ans: लाहौल
Q.17 हनुमान टिब्बा किन किन जिलों की सीमा पर स्थित है?
Ans: कुल्लू-काँगड़ा
Q18 हमीरपुर एवं ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी क्षेत्र में स्थित है?
Ans: बाहरी हिमालय
Q.19 हिमाचल की भू-आकृति के संदर्भ में शिवालिक शृंखला उप-हिमालय पर्वतमाला के अंतर्गत है। शिवालिक से अभिप्राय हैः-
Ans: शिव के केश-गुच्छ
Q.20 जंजियार पर्वत शृंखला किस जिले में स्थित है?
Ans: बिलासपुर
Q.21 ‘किन्नर कैलाश’ नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans: किन्नौर
Q.22 नैना देवी की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: बिलासपुर
Q.23 ‘पीर पंजाल पर्वत शृंखला’ मुख्यतः किस जिले में पड़ती है?
Ans: चम्बा
Q.24 जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल को………….. से अलग करती है?
Ans: तिब्बत
Mountain Peaks of Himachal Pradesh Important Question Answer
Q.25 ग्यास पर्वत शिखर किस जगह अवस्थित है?
Ans: पांगी घाटी
Q.26 इन्द्रासन और दिवीबोकरी पिरामिड चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: कुल्लू
Q.27 धार बैरकोट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans: मण्डी
Q.28 चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Ans: काँगडा
Q.29 ‘मेवा कुंदीनू’ चोटी किस जिले में स्थित है?
Ans: कुल्लू
Q.30 किस ऊँचाई पर हिमाचल में पेड़ एवं झाड़ियाँ नजर नहीं आते?
Ans: 4500 मीटर से ऊपर
Q.31 नरसिंह टिब्बा और गौरी देवी का टिब्बा पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: चम्बा
Q.32 श्रीखंड महादेव और इन्द्रकिला चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: कुल्लू
Q.33 शितिधार और मेवा किन्दिनू पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: कुल्लू
Q.34 मण्डी जिले में धौलाधार पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
Ans: नागरू
Q.35 ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
Ans: शिवालिक पहाड़ियाँ
Q.36 प्राचीन मैनाक पर्वत को अब क्या कहा जाता है?
Ans: शिवालिक
Q. 37. प्राचीन काल में, शिवालिक हिल्स कहलाती थी –
Ans. मैनाक पर्वत
Q.38 शिवालिक पहाड़ियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है?
Ans: 1500 मी.
Q.39 कौन-सी पर्वत शृंखला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को तिब्बत से अलग करती है?
Ans: जास्कर शृंखला
Q.40 कौन – सी पर्वत शृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है ?
Ans. चूड़ चाँदनी
Q.41 चूड़ चांदनी या चूड़धार पर्वतमाला….. जिले में है?
Ans: सिरमौर
Q.42 भीतरी (मध्य) हिमालय की अधिकतम ऊँचाई कितनी है?
Ans: 4500 मी.
Mountain Peaks of Himachal Pradesh Important Question Answer
Q.43 लियोपारजिल और पराशला चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: किन्नौर
Q.44 धौलाधार और पीर पंजाल शृंखला किस क्षेत्र में पाई जाती है?
Ans: मध्य हिमालय
Q.45 ‘डिबीबोकरी पिरामिड’ किस जिले में स्थित है?
Ans: कुल्लू
Q.46 ‘गौरी देवी का टिब्बा’ चोटी कहाँ पर स्थित है?
Ans: चम्बा
Q.47 ‘बकरोटा हिल्स’ रमणीय स्थल कहाँ पर स्थित है?
Ans: डलहौजी
Q.48 निम्न में से कौन-सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है?
Ans: ऊना
Q.49 हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से ऊपर ऊँचाई का परास क्या है?
Ans: 350-7000 मी.
Q.50 ऊँची एवं उत्तुंग पर्वत चोटियाँ ‘शिला’ एवं ‘रिवो पार्जिउल’ किस पर्वत शृंखला का भाग है?
Ans: जास्कर
Q.51 देव टिब्बा (कुल्लू) की ऊँचाई कितनी है?
Ans: 6001 मी.
Read More : HP Books and Authors Important Question Answer