
HPPSC Previous Year Questions Answers Set-1
Read More : Daily Himachal GK One Liner
1. ब्रिटिश राज के दौरान शिमला में ‘द हिमालयन एडवरटाइजर्स’ और ‘द शिमला एडवरटाइजर्स’ नाम के निम्न दो स्थानीय थेः
(A) विज्ञापन एजेंसी
(B) समाचार पत्र
(C) पर्यटन भवन
(D) अंग्रेज सरकार के कार्यालय
उत्तर: (B) समाचार पत्र
2. शिमला में ‘वायसरीगल लॉज’ बनाने का विचार किस अंग्रेज के मन में आया था?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड नॉर्थ बुक
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कर्जन
उत्तरः (A) लॉर्ड लिटन
3. ‘हिमाचल प्रदेश, क्षेत्र और भाषा’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं
(A) टी.एस नेगी
(B) डॉ॰ वाई.एस परमार
(C) देवराज शर्मा
(D) ओ.सी. सूद
उत्तर : (B) डॉ० वाई.एस परमार
4. हिमाचल प्रदेश का कौन सा औद्योगिक क्षेत्र राज्य का हरित- ऊर्जा प्रयोग करने वाला प्रथम क्षेत्र है?
(A) काला अंब
(B) टाहलीवाल
(C) बद्दी- बरोटीवाला
(D) पौंटा साहिब
उत्तर : (B) टाहलीवाल
5. बृजेश्वरी देवी शक्तिपीठ का मंदिर कहां पर है ?
(A) जिला मंडी
(B) जिला कुल्लू
(C) जिला कांगड़ा
(D) जिला हमीरपुर
उत्तर : (C) जिला कांगड़ा
6. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन (मेल) प्रदेश में सरकारी भेड़ प्रजनन फार्म (केंद्र) के सन्दर्भ में सही है ?
(A) ज्योरी, सरोल, ताल और करछम
(B) नगवाई, जरोल, बेरी और सराहन
(C) माजरा, कंडवाड़ी, बजौरा और उदयपुर
(D) पतलीकूल, निहारी, ज्वाली और टिक्कर
उत्तर : (A) ज्योरी, सरोल, ताल और करछम
7. स्पीति नस्ल के घोड़ों की प्रजाति को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार ने किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन प्रक्षेत्र किया है?
(A) ‘नाको’ किन्नौर में
(B) ‘काजा’ लाहौल एवं स्पीति में
(C) ‘लरी’ लाहौल एवं स्पीति में
(D) ‘छितकुल’ किन्नौर में
उत्तर : (C)’ लरी’ लाहौल एवं स्पीति में
8. राज्य में लागू किए गए ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ की वित्त पोषण पद्धति क्या है?
(A) 90% केंद्र एवं 10% राज्य सरकार
(B) 85% केंद्र एवं 15% राज्य सरकार
(C) 75% केंद्र एवं 25% राज्य सरकार
(D) 65% केंद्र एवं 35% राज्य सरकार
उत्तर : (A) 90% केंद्र एवं 10% राज्य सरकार
9. अल्पाइन प्रकार के वृक्ष किस घाटी में पाए जाते हैं?
(A) बल्ह घटी
(B) रावी घाटी
(C) स्पीति घाटी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) स्पीति घाटी
10. शिमल में कैनेडी हाउस किस वर्ष बनाया गया था ?
(A) 1800
(B) 1822
(C) 1828
(D) 1930
उत्तर : (B) 1822
11. हिमाचल प्रदेश का कितना क्षेत्र वनों के अधीन आता है एवं यह के कुल भौगोलिक प्रतिशत है?
(A) 37,033 वर्ग किलोमीटर और 66.52%
(B) 35,955 वर्ग किलोमीटर और 64.58%
(c) 32,400 वर्ग किलोमीटर और 58.20%
(D) 36,980 वर्ग किलोमीटर और 66.42%
उत्तर : (A) 37,033 वर्ग किलोमीटर और 66.52%
12. कुल्लू-लाहौल को विभक्त करने वाला प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा का पुरातन नाम क्या था?
(A) नंदन श्रृंग
(B) हिमाद्रि तुंग
(C) भृगु तुंग
(D) ऋषि पर्वत
उत्तर : (C) भृगुतुंग
13. हिमाचल प्रदेश में “लिटिल लहासा” के नाम से कौन सा स्थान विश्व विख्यात है ?
(A) मैकलोडगंज (धर्मशाला)
(B) सुंदरनगर (मंडी)
(C) गगरेट (ऊना)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) मैकलोडगंज (धर्मशाला)
14. बास्पा घाटी के मुहाने पर कौन सा दर्रा अवस्थित है?
(A) जलौड़ी दर्रा
(B) चुंग शाखागो दर्रा
(C) दराती दर्रा
(D) बुरुआ दर्रा
उत्तर : (B) चुंग शाखागो दर्रा
15. निम्न में से किस नदी को कृषि भूमि की भीषण हानि पहुंचाने के कारण स्थानीय लोग “दुखों की नदी’ के नाम से पुकारते हैं?
(A) तीर्थन
(B) स्वां
(C) भागा
(D) पार्वती
उत्तर : (B) स्वां
16. सन 1955 में किस बैंक का हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लि. में विलय हुआ?
(A) द कांगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक
(B) महासू सेंट्रल सहकारी बैंक
(C) ज्वाइंट स्टॉक बैंक अर्थात सिरमौर बैंक
(D) द चंबा सेंट्रल सहकारी बैंक
उत्तर : (C) ज्वाइंट स्टॉक बैंक अर्थात सिरमौर बैंक
17. हिमाचल प्रदेश के अमरोहा में प्रथम वर्ल्ड रिंगिंग स्टेशन स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन्यजीव विशेषज्ञ थे।
(A) डोनाल्ड मैकलीड और कर्नल नेपियर
(B) हेनरी हार्डिंग और ह्यू गोह
(C) विलियम फिंच और थॉमस कोर्याट
(D) फ्रांसिस बुनार और टी एच बाकर
उत्तर : (D) फ्रांसिस बुनार और टी. एच. बाकर
18. निम्न में से कौन सी झील चंबा जिले में अवस्थित नहीं है?
(A) घड़ासरू
(B) सोरंग
(C) महाकाली
(D) मणिमहेश
उत्तर : (B) सोरंग
19. निम्न में से कौन सा किन्नौर से संबंधित नहीं है?
(A) माओन्
(B) खुनु
(C) खाम
(D) कुरपा
उत्तर : (C) खाम
20. भुट्टिका (Bhuttica) बुनकर सहकारी समिति शमशी का गठन कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1944
उत्तर : (D) 1944
21. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व क्या था?
(A) 109 व्यक्ति
(B) 150 व्यक्ति
(C) 123 व्यक्ति
(D) 382 व्यक्ति
उत्तर : (C) 123 व्यक्तिप्रति वर्ग किलोमीटर
22. हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी ने प्रदेश के किस भाग से 600 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपि खोजी जो आयुर्वेद से संबंधित है?
(A) कांगड़ा घाटी
(C) कुल्लू घाटी
(B) क्यारादून घाटी
(D) स्पिति घाटी
उत्तर : (D) स्पिति घाटी
23. त्रिगर्त का सर्वप्रथम ऐतिहासिक वर्णन किस संस्कृत विद्वान के लेखों में पाया गया?
(A) विशाखदत्त
(B) कालिदास
(C) वराहमिहिर
(D) पाणिनी
उत्तर : (D) पाणिनी
24. ‘विचित्र नाटक’ नादौन की लड़ाई की जानकारी का एक मुख्य स्त्रोत है जो आत्मकथा मानी जाती है:
(A) कहलूर के राजा भीमचंद की
(B) विजरपाल के राजा दयाल की
(C) गुरु तेग बहादुर की
(D) गुरु गोविंद सिंह की
उत्तर : (D) गुरु गोविंद सिंह की
25. औरंगजेब ने बुशहर के राजा केहरी सिंह को किस उपाधि से नवाजा?
(A) महाराजा
(B) छत्रपति राजा
(C) बादशाह
(D) पहाड़ों का सुल्तान
उत्तर : (B) छत्रपति राजा
26. सन 1804 ईसवी में बिलासपुर, मंडी, चंबा और कांगड़ा के छोटे राजाओं ने संसारचंद शासित कांगड़ा को पराजित करने के लिए किसे सामूहिक निमंत्रण दिया?
(A) सिख
(B) गोरखा
(C) ब्रिटिश
(D) मुगल
उत्तर : (B) गोरखा
27. बिलासपुर का प्रसिद्ध ‘रंग महल’ जो अब गोविंद सागर में समा गया है, का निर्माण कहलूर के किस शासक ने किया था?
(A) राजा महान चंद
(B) राजा विजय चंद
(C) राजा वीर चंद
(D) राजा आनंद चंद
उत्तर : (B) राजा विजय चंद
28. ‘पठियार और कनिहारा’ ब्राही लिपिबद्ध पुरातन शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है?
A. हमीरपुर
B. कांगड़ा
C. कुल्लू
D. ऊना
उत्तर : (B) कांगड़ा
29. जालंधर और त्रिगर्त के राज परिवारों के विस्तृत इतिहास की चर्चा करने वाले प्रथम विद्वान थेः
A. हेनसांग
B. अलबरूनी
C. पाणिनी
D. ए. कनिंघम
उत्तर : (D) ए. कनिंघम
30. 1 जनवरी 1906 को निम्न में से चंबा के किस शासक को ‘नाइटहुड की उपाधि’ से नवाजा गया?
A. राम सिंह
B. गोपाल सिंह
C. भूरी सिंह
D. साहिल बर्मन
उत्तर : (C) भूरी सिंह
31. किन्नौर जिले के किस घाटी में ‘केसर और जीरे’ का उत्पादन किया जाता है?
A. भावा घाटी
B. हंगरंग घाटी
C. लिप्पा घाटी
D. सांगला घाटी
उत्तर : (D) सांगला घाटी
32. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस उत्पाद को माल अधिनियम, 1999 के भौगोलिक संकेतक (जी. आई.) के तहत पंजीकृत किया गया है?
A. किन्नौरी शॉल, चंबा रुमाल
B. पहाड़ी राजमाह, खुमानी, सेब
C. चंबा चप्पल, कुल्लू टोपी
D. बुशहरी टोपी, सिरमौरी लोई
उत्तर : (A) किन्नौरी शॉल, चंबा रुमाल
33. कांगड़ा जिले में रेशम काटने का संयंत्र कहां स्थित है?
A. बोध, नूरपुर में
B. बीड़, बैजनाथ में
C. पंचरुखी, पालमपुर में
D. शाहपुर
उत्तर : (A) बोध, नूरपुर में
34. कांगड़ा जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए शुरू की गई मुर्गी की नस्लों में से निम्नलिखित कौन सा सही नहीं है
A. रोम्बुलेट
B. लेगहानर्स
C. रोहड आईलैंड रेड
D. प्लाईमाउथ रॉक
उत्तर : (A) रोम्बुलेट
35. हेनसांग के अनुसार सातवीं सदी के दौरान निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य था। जहां 20 बौद्ध संघ में 1000 पुरोहित महायान का अध्ययन करते थे?
A. त्रिगर्त
B. कुलूत
C. जालंधर
D. मगध
उत्तर : (B) कुलूत
36. लाहौल को किसने ग्लेशियरों की घाटीका नाम दिया?
A. एंड्रयू विल्सन
B. लेडी एलशिंगदे
C. वाकर और पासको
D. ए कनिंघम
उत्तर : (A) एंड्रयू विल्सन
37. कुल्लू क्षेत्र में फल उत्पादन के अग्रदूत के रूप में वह कौन प्रसिद्ध व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1870 ईस्वी में एक सेब का बाग स्थापित किया?
A. कर्नल सी.आर. जॉनसन
B. डब्लू, एच. डोनाल्ड
C. कैप्टन ए. टी. बेनन
D. कैप्टन आर.सी. ली
उत्तर : (D) कैप्टन आर.सी. ली
38. सन् 1857 ईस्वी में निम्न में से किसने केलांग में आलू और अन्य सब्जियों का उत्पादन आरंभ किया?
A. अल्जीरियाई पर्यटक
B. ब्रिटिश यात्री
C. मोरवियन मिशनरी
D. इतालवी वैज्ञानिक
उत्तर : (C) मोरवियन मिशनरी
39. भूवैज्ञानिकों के एक अध्ययन के आधार पर 1200-1500 मिलियन वर्ष पूर्व, किस जिले का वर्तमान भूभाग ‘टेथिस’ नामक सागर का हिस्सा था?
A. किन्नौर
B. ऊना
C. बिलासपुर
D. शिमला
उत्तर : (D) शिमला
40. किस जिले का नाम उसके एक नगर के नाम पर आधारित है जो कभी लकड़ी का कोयला बनाने वाले लोगों द्वारा निर्वासित था?
A. कांगड़ा
B. शिमला
C. मंडी
D. सोलन
उत्तर : (B) शिमला
41. निम्न में से किस राजवंश की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के सुपुत्र प्रद्युमन द्वारा की गई मानी जाती है?
A. त्रिगर्त
B. कुलूत
C. बुशैहर
D. सिरमौर
उत्तर : (C) बुशैहर
42. किन्नौरा और तिब्बतियों के मध्य कर-मुक्त व्यापार किस सन् तक जारी रहा?
A. 1971
B. 1948
C. 1962
D. 1959
उत्तर : (C) 1962
43. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
A. गोविंद सागर झील
B. रेणुका झील
C. पण्डोह झील
D. कमरुनाग झील
उत्तर : (B) रेणुका झील
44. शिमला नगर निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
A. 1852 में
B. 1860 में
C. 1878 में
D. 1900 में
उत्तर : (A) 1852 में
45. शिपकी नामक स्थान पर सतलुज नदी किस पर्वत श्रृंखला को विभक्त करती है?
A. जास्कर
B. पीर पंजाल
C. धौलाधार
D. शिवालिक
उत्तर : (A) जास्कंर
46. ‘अदुम्बरों’ को ‘शल्वों’ की एक शाखा का वर्णन अपनी पुस्तक ‘वृत्ति’ मे करने वाले चंद्रगोमिन थेः
A. बौद्ध विद्वान
B. जैन विद्वान
C. संस्कृत विद्वान
D. पारसी विद्वान
उत्तर : (A) बौद्ध विद्वान
47. भरमौर नगर की स्थापना किसने की जिसे राज्य की राजधानी भी बनाया गया?
A. मेरु वर्मन
B. आदि बर्मन
C. साहिल बर्मन
D. ललित वर्मा
उत्तर : (A) मेरु वर्मन
48. कूटलैहड़ के शासक जसपाल के पुत्र और पौत्र द्वारा शिमला हिल्स में स्थापित दो रियासतें थी:
A. बाघल और धामी
B. मधान और दरकोटी
C. भज्जी और कोटी
D. ठियोग और बलसन
उत्तर : (C) भज्जी और कोटी
49. कांगड़ा जिले का एक प्रमुख भाग निम्नलिखित रेशम कीट पालन के लिए उपरोक्त पाया गया है:
A. यूनीवोल्टाइन
B. वाईवोल्टाइन
C. मल्टीवोल्टाइन
D. सेमीवोल्टाइन
उत्तर : (A) यूनीवोल्टाइन
50. जुलाई 1910 में ए.एच. फ्रांके निम्नलिखित में से किस गांव में आए थे जहां उन्हें पूर्णरूपेण तिब्बती लगी?
A. उदयपुर
B. केलांग
C. पूह
D. कल्पा
उत्तर : (C) पूह
51. कुल्लू के ढालपुर मैदान में 7 अक्टूबर 2014 को ढोल, नगाड़ा और शहनाई की धुन पर कितनी महिलाओं ने एक साथ नृत्य कर ‘बेटी बचाओ’ का संदेश दिया था?
Α. 8900
B. 7860
C. 8760
D. 9000
उत्तर : (C) 8760
“बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को की गई थी।
52. सन् 1993 में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हिमाचल की सबसे कम उम्र वाली महिला कौन बनी?
A. दीपू शर्मा
B. डिकी डोलमा
C. राधा देवी
D. रमा देवी
उत्तर : (B) डिकी डोलमा
डिकी डोलमा हिमाचल से हैं। जो 10 मई, 1993 को 19 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचाने वाली सबसे कम उम्र की महिला होने के लिए जानी जाती हैं।
53. लाहौल और स्पीति की किस घाटी को जिले का ‘बाग और अन्न भंडार’ कहा जाता है?
A. चंद्रा घाटी
B. भागा घाटी
C. गारा घाटी
D. पटटन घाटी
उत्तर : (D) पटटन घाटी
54. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बड़े, मध्यम और छोटे स्तर की औद्योगिक इकाइयां सर्वाधिक है?
A. सोलन
B. सिरमौर
C. ऊना
D. कांगड़ा
उत्तर : (A) सोलन
55. महाराजा समुद्र सेन द्वारा जारी हि. प्र. का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज ‘निरमंड ताम्रपत्र’ किस सदी से संबंधित है?
A. सातवीं सदी ईस्वी पूर्व
B. तीसरी शताब्दी ईस्वी पूर्व
C. सातवीं शताब्दी ईस्वी
D. पांचवी शताब्दी ईस्वी
उत्तर : (C) सातवीं शताब्दी ईस्वी
56. ‘तिचिग-मिचिग’, ‘छेतपा’ और ‘दी दारंग शीशे’ किन्नौर जिले में निम्नलिखित में से किसके प्रकार हैं?
A. प्रशंसा / पुरस्कार
B. सजा
C. उत्सव
D. पोशाक
उत्तर : (B) सजा
57. ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन है?
A. एच.के. मिटटू
B. बी.सी. ओहरी
C. जीडी खोसला
D. के.एल. वैद्य
उत्तर : (D) के.एल. वैद्य
58. हि. प्र. की मुख्य सिंचाई परियोजना “शाह नगर परियोजना” प्रदेश के कितने भू-भाग को सिंचाई सुविधा प्रदान कर रही है?
A. 11,780 हेक्टेयर
B. 13,435 हेक्टेयर
C. 15,287 हेक्टेयर
D. 20,000 हेक्टेयर
उत्तर : (C) 15,287 हेक्टेयर
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नहर योजना शाहनहर परियोजना है। यह सतलुज नदी पर बनी है और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था।
59. सिरमौर के नाहन में सन 1875 ईस्वी में प्रथम औद्योगिक इकाई ‘नाहन फाउंड्री लिमिटेड’ की स्थापना किसने की?
A. राजा सुरेंद्र प्रकाश
B. राजा शमशेर प्रकाश
C. राजा अमर प्रकाश
D. राजा राजेंद्र प्रकाश
उत्तर : (B) राजा शमशेर प्रकाश
60. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 1,500 मिलीमीटर से 1,800 मिलीमीटर तक रहती है?
A. बाह् हिमालय क्षेत्र
B. आंतरिक हिमालय क्षेत्र
C. बृहत हिमालय क्षेत्र
D. उच्चतर हिमालय क्षेत्र
उत्तर : (A) बाह् हिमालय क्षेत्र