Daily Himachal GK One Liner (Part-2)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Daily Himachal GK One Liner Part-2: अगर आप हिमाचल प्रदेश के किसी भी सरकारी नौकरी (पटवारी, पुलिस, JOA IT, Clerk इत्यादि) के पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में Daily Himachal GK One Liner (Part-2) के 25 प्रशन हैं, जो की आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इसे भी पढ़ें : Latest HP Govt Jobs

Daily Himachal GK One Liner Part-2

26. हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्कीइंग गंतव्य है – सोलंग घाटी, नारकंडा, कुफरी, रोहतांग घाटी और हनुमान टिब्बा

27. ICC क्रिकेट के अंपायर पैनल में चयनित होने वाले प्रथम हिमाचली कौन है – वीरेंद्र शर्मा

28. “नूरपुर” का प्राचीनतम नाम क्या था – धमेरी

29. “History Of Mandi” पुस्तक के लेखक कौन है – विक्रम कायस्थ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

30. “A History of Mandi State” पुस्तक के लेखक कौन है – मनमोहन सिंह

31. हिमाचल प्रदेश में “खुम्ब अनुसंधान” निदेशालय कहां पर स्थित है – चंबाघाट

32. हिमाचल प्रदेश का देश में खुम्ब उत्पादन में कौन सा स्थान है – पांचवा

33. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस वर्ष उच्चतर शिक्षा गुणवत्ता और रोजगार युक्त शिक्षा मुहैया करवाने के लिए विधानसभा में संवैधानिक परिषद के गठन का अधिनियम पारित करवाया था – वर्ष 2018

34. “तरडी” एवं “दरेगल” क्या है – कंदमूल फसल

35. हिमाचल प्रदेश में खुमानी फल उत्पादन कहां पर किया जाता है – लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में

36. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र कहां पर स्थित है – शिमला

37. दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस कहां पर स्थित है – स्पीति घाटी के गांव हिक्किम

38. दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित हिक्किम में पोस्ट ऑफिस किस वर्ष खोला गया था – वर्ष 1983

39. विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित हिक्किम पोस्ट ऑफिस की ऊंचाई कितनी है – 4,440 मीटर (14,567 फीट)

40. हिमाचल प्रदेश के किस जिला में “रासा” नृत्य का आयोजन होता है – सिरमौर

41. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में थीम स्टेट बना था – वर्ष 1996

42. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष पुनः अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में थीम स्टेट बना – वर्ष 2020

43. हिमाचल प्रदेश “गृहिणी सुविधा” योजना का शुभारंभ कब किया गया था – 26 मई 2018

44. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में (कुंठल, छिछड़ी) सफेद शहद का उत्पादन किया जाता है – चंबा

45. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल 55,673 वर्ग किलोमीटर में से सर्दियों में कितने किलोमीटर का क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक जाता है – करीब 33,000 वर्ग किलोमीटर

46. “रोहतांग सुरंग” का नाम क्या रखा गया है – अटल टनल

47. “रिवालसर” का प्राचीन नाम क्या था – नील हृदयचलसर

48. रिवालसर झील के समीप गुरुद्वारे का निर्माण किसने करवाया था – मंडी रियासत के राजा जोगिंद्र सेन

49. प्रदेश में आयुर्वेदिक वनस्पति संग्रहालय कहां स्थित है – जोगिंद्रनगर, जिला मंडी

50. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गांव हैं – लाहौल-स्पीति

Daily Himachal GK One Liner Part-2
Daily Himachal GK One Liner Part-2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top