Daily HP Current Affairs 15 September 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Dear Readers, get to know the Daily Current Affairs 15 September 2024 covering all the State/India Events provided here in this article. Daily Current Affairs is an important topic in various competitive exams like HAS, HPAS, JOA IT, Sub Inspector all the HPPSC/HPAS competitive exams. To score better in this section, be updated with the Daily Current News. Daily Current Affairs 15 September 2024 covers current affairs from all newspapers such as Amar Ujala, Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites and other sources.

Read More : HP Current Affairs 2024

Daily Current Affairs 15 September 2024

Daily Current Affairs 15 September 2024

Daily Current Affairs 15 September 2024

Post typeCurrent Affair
Post TitleDaily Current Affairs 15 September 2024
Date15 September 2024
No. of Questions18
LanguageHindi
सबसे पहले Job, Result की Update पाने के लिए WhatsApp Channel को Follow जरुर करें !!Click Here

Daily HP Current Affairs 15 September 2024

  1. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार भूस्खलन को रोकने के लिए ‘वेटिवर’ घास तकनीक अपना रही है?
    • a. उत्तराखंड
    • b. हिमाचल प्रदेश
    • c. पंजाब
    • d. इनमे से कोई भी नहीं
  • रिटेनिंग दीवारों के साथ मिट्टी को स्थिर करने के लिए, राज्य सरकार ‘वेटिवर’ घास तकनीक को अपना रही है।
  • परियोजना के पायलट आधार पर कार्यान्वयन के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिमला द्वारा सोलन जिले का चयन किया गया है।
  • पहले चरण में, घास – जो मिट्टी की स्थिरता और मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए जानी जाती है – को भूस्खलन को रोकने के लिए सोलन जिले के शामती, संवारा और मानसर क्षेत्रों में लगाया जाएगा।
  1. हाल ही में किस राजकीय महाविद्यालय की रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई ने रोटरी क्लब कुल्लू के सहयोग से कुल्लू के बिजली महादेव ट्रेक क्षेत्र में सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया?
    • a. कुल्लू
    • b. मंडी
    • c. शिमला
    • d. इनमे से कोई भी नहीं
  1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पालतू पशुओं की 21वीं गणना कब तक चलेगी?
    • a. 29 दिसंबर
    • b. 30 दिसंबर
    • c. 31 दिसंबर
    • d. इनमे से कोई भी नहीं
  • हिमाचल प्रदेश में पालतू पशुओं की 21वीं गणना 1 सितंबर से शुरू हो गई है जो कि 31 दिसंबर तक चलेगा।
  • पशुपालन विभाग द्वारा अब ऑनलाइन माध्यम से पशुओं का डाटा तैयार किया जाएगा ताकि प्रदेश भर में किस प्रजाति व किस नस्ल के पशुओं का पालन पोषण पशुपालक कर रहे हैं। 
  1. हाल ही में माता कामाख्या के हरियाली मेले में पारंपरिक ठोडा खेल की झलक देखने को मिली। यह मेला किस जिले में होता है?
    • a. शिमला
    • b. किन्नौर
    • c. चम्बा
    • d. इनमे से कोई भी नहीं
  • महाभारत काल की युद्ध शैली को शिमला संसदीय क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीणों ने ठोडा खेल के रूप में जीवंत रखा है।
  • जिला शिमला की तहसील ठियोग और कोटखाई में सांबर-ब्यौण गांव में आयोजित माता कामाक्षा(कामाख्या) के हरियाली मेले में इस पारंपरिक ठोडा खेल की झलक देखने को मिली।  
  • जिम्मू के पाशी और खशधार के शाठी ठोडा दल के खिलाड़ियों के बीच ठोडा खेला गया।
  1. माता कामाख्या के हरियाली मेला कितने वर्षों के बाद होता है ?
    • a. 2 वर्ष के बाद
    • b. 3 वर्ष के बाद
    • c. 4 वर्ष के बाद
    • d. 5 वर्ष के बाद

National & International Current Affairs 15 September 2024

1. हाल ही में किस देश के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
Recently, which country’s legendary all-rounder Moeen Ali has retired from international cricket?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

A आस्ट्रेलिया Australia
B साउथ अफ़्रीका South Africa
C इंग्लैंड England
D नेपाल Nepal

2. हाल ही में 900 कैरियर गोल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
Who has recently become the first player to reach 900 career goals?

A लियोनल मैसी
B क्रिस्टियानों रोनाल्डो
C सुनील छेत्री
D जोसेफ मर्फी

3. हाल ही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया गया है?
When has World Suicide Prevention Day been celebrated recently?

A 9 सितंबर
B 10 सितंबर
C 11 सितंबर
D 8 सितंबर

4. हाल ही में संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Who has been recently elected Chairman of the Parliamentary Official Language Committee?

A राजनाथ सिंह
B अमित शाह
C नरेंद्र मोदी
D जय शाह

Q5. हाल ही में किस राज्य में संभागों जिलों और तहसीलों का नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा?
Recently in which state will the divisions, districts and tehsils be demarcated afresh?

A मध्य प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C असम
D हरियाणा

6. हाल ही में कहां हल्दी की नई प्रजाति की खोज की गई है?
Where has a new species of turmeric been discovered recently?

A असम
B नागालैंड
C ब्राजील
D वियतनाम

7. हाल ही में किस देश ने लाफिंग फ्रॉग सहित 750 नई प्रजातियों को मान्यता दी है?
Which country has recently recognized 750 new species including laughing frog?

A भारत
B चीन
C ऑस्ट्रेलिया
D नेपाल

8. हाल ही में नागरिक विमानन पर दूसरा एशिया प्रशांत मंत्री स्तरीय सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा?
Who will organize the 2nd Asia Pacific Ministerial Conference on Civil Aviation recently?

A पाकिस्तान
B नेपाल
C ऑस्ट्रेलिया
D भारत

9. हाल ही में कौन 101 में सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है?
Who has recently joined the International Solar Alliance as a member?

A भारत
B नेपाल
C पाकिस्तान
D भूटान

Q10. हाल ही में 54वी जीएसटी परिषद की बैठक में कैंसर की दावों पर जीएसटी 12% से घटकर कितनी की गई है?
Recently, in the 54th GST Council meeting, GST on cancer claims has been reduced from 12% to how much?

A 7%
B 5%
C 8%
D 11%

11. हाल ही में किस राज्य में गंभीर रूप से लुफ्तप्राय लंबाकार कछुआ प्रजाति को देखा गया है?
In which state has the critically endangered Elongated Tortoise species been sighted recently?

A असम
B हरियाणा
C नागालैंड
D मिज़ोरम

12. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने किस शहर में एक तंबाकू निवारण क्लिनिक का उद्घाटन किया है?
In which city has the All India Institute of Medical Sciences recently inaugurated a tobacco cessation clinic?

A नई दिल्ली
B जयपुर
C गुवाहाटी
D जबलपुर

13. हाल ही में कहां पहले सिलिकॉन कार्बाइड सुविधा का उद्घाटन किया गया?
Where was the first silicon carbide facility inaugurated recently?

A तमिलनाडू
B असम
C ओडिसा
D केरल

14. हाल ही में किसने चौथी इंटरकॉन्टिनेंटल कब पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है?
Who has recently won the fourth Intercontinental Cub Men’s Football Championship?

A बांग्लादेश
B इजराइल
C सीरिया
D वियतनाम

15. हाल ही में ग्रैंड मास्टर मित्रभा गुहा ने श्रीलंका में राष्ट्रमंडल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
Which medal has recently been won by Grand Master Mitrabha Guha in the Commonwealth Rapid Chess Championship in Sri Lanka?

A कांस्य
B रजत
C स्वर्ण
D कोई नही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top